INFOGRAPH: दुनिया की 29% आबादी सोशल मीडिया पर, रोज देती है 10% वक्‍त

रिसर्च डेस्‍क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर 1 जुलाई से डायरेक्ट मैसेज के लिए 140 वर्ड कैरक्टर की लिमिट खत्‍म कर रही है। इससे यूजर्स के लिए कम्‍युनिकेट करना आसान हो सकता है, पर असल में यह बदलाव ट्विटर को बाजार को देखते हुए करना पड़ रहा है। आज दुनिया की कुल आबादी के 29 फीसदी (2.80 अरब) लोग सोशल मीडिया पर हैं। ये लोग औसतन प्रतिदिन 2.25 घंटे का समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। ई मार्केटर वेबसाइट के अध्ययन के अनुसार दुनिया भर में एडवरटाइजर्स इस वर्ष सीधे कस्टमर तक पहुंचने के लिए 23.68 बिलियन डॉलर सोशल मीडिया पर खर्च करेंगे, जो वर्ष 2014 की तुलना में 33.5 फीसदी ज्यादा है। वर्ष 2017 तक यह आंकड़ा 35.98 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। भारत में ऑनलाइन और सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग 2.938 करोड़ रुपए का हो गया है।   आगे की स्‍लाइड्स जानें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब से जुड़ी दिलचस्‍प जानकारी….. 

bhaskar