INDvsSL: दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए श्री लंकाई पेसर शनाका

नागपुर
श्री लंका के तेज गेंदबाज दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान विवादों में फंस गए हैं। नागपुर में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनाका को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है। मीडियम पेसर ने अपनी गलती भी मान ली है।

यह घटना भारत की पारी के 50वें ओवर में हुई और टीवी कैमरा में शनाका गेंद से छेड़छाड़ करते पाए गए। आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून के समक्ष अपनी गलती स्वीकार कर ली। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। शनाका को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 का दोषी पाया गया है और उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

आईसीसी की ओर से बताया गया है कि शनाका को खिलाड़ियों के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया जो गेंद की स्थिति को बदलने से संबंधित है। जुर्माने के अलावा शनाका के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड के साथ 3 डीमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं। यदि वह 24 महीनों में 4 या इससे अधिक डीमेरिट अंकों तक पहुंचते हैं तो ये सस्पेंशन अंकों में तब्दील हो जाएंगे और उन्हें प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद शनाका ने अपनी गलती को मान लिया और सजा को स्वीकर किया। इसलिए मामले में किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर