India-Spain project 75: भारत जल्द ही स्पेन में करेगा प्रोजेक्ट-75 का परीक्षण, जून के अंत तक मिलेंगी 6 पनडुब्बियां

भारतीय नौसेना को स्पेन से जल्द छह पनडुब्बियां मिलेंगी। स्पेन के शिपयार्ड नवनतिया के चेयरमैन रिचर्ड डोमनीज गार्सिया बक्यूरो ने सोमवार को बताया कि स्पेन की सरकार और नौसेना पी75( 1 ) परियोजना की प्रगति के लिए उत्सुक है और हरसंभव तरीके से इसका समर्थन करेगी। बता दें कि भारतीय नौसेना के फील्ड ट्रायल की योजना जून के पिछले हफ्ते में नवनतिया के शिपयार्ड कार्टाजेना में बनी।

Jagran Hindi News – news:national