ICC U19 क्वॉर्टर फाइनल LIVE अपडेट्स: भारत बनाम बांग्लादेश
|आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड के आखिरी क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने 7. 2 ओवर में एक विकेट खोकर अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर भारतीय स्कोर 53 तक पहुंचाया। शॉ 20 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेशी गेंदबाजों हसन महमूद और रॉबिल ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। भारत को पहला चौका चौथे ओवर में मिला वह भी जब गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज मनजोत कालरा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप के ऊपर से चली गई। इस गेंद के फौरन बाद शॉ ने कालरा से बात की लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आया और अगली ही गेंद पर कालरा ने ऑफ स्टंप के बाहर की शॉट बॉल पर कट खेलने की कोशिश की लेकिन कवर पर खड़े फील्डर ने शानदार डाइव लगाते हुए कैच कर लिया।
पृथ्वी शॉ की कप्तानी भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार जीत से टीम का उत्साह बढ़ा हुआ है। भारतीय टीम लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया, पपुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को हराया। अब उसका सामना बांग्लादेश टीम से है जो ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर रही। पिछले मैच में उसे इंग्लैंड ने हराया। बांग्लादेश ने जहां गुरुवार को इंग्लैंड से शिकस्त झेली जबकि भारत ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। पिछले साल नवंबर में एशिया कप में बांग्लादेश से मिली हार के कारण ही उसे बाहर होना पड़ा था। एशिया कप में हालांकि कप्तान पृथ्वी शॉ जैसे टॉप खिलाड़ियों ने भाग नहीं लिया था।
इस मैदान पर पिछला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 127 रन बनाए थे लेकिन इंग्लैंड इसके जवाब में 96 पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर लॉयड पोप ने 8 विकेट लिए थे। भारत के छह खिलाड़ी रणजी ट्रोफी खेलते हैं जबकि बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग खेले थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।