‘I&B मिनिस्ट्री ने फिल्में देखकर गजेंद्र को चेयरमैन बनाया’
| FTII के अध्यक्ष के रुप में गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर उपजे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर चुटकी ली है। ‘आप’ ने कहा कि उनका चुनाव उनकी फिल्मों की ‘गुणवत्ता’ देखने के बाद किया गया होगा। आप नेता आशुतोष ने कहा कि जनता के गुस्से के बावजूद चौहान की नियुक्ति लोकतंत्र की ओर सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाती है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जनता के लगातार विरोध के बावजूद सरकार गजेंद्र चौहान को FTII का अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है, यह प्रतिभा और लोकतंत्र की ओर उसकी प्रतिबद्धता दर्शाता है।’ उन्होंने लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गजेंद्र की फिल्मों की गुणवत्ता देखकर उनकी नियुक्ति की होगी। यह सरकार की पसंद है।’ I am dead sure I & B minister must have appointed Gajendra after watching his Quality movies. That is the taste of the govt. — ashutosh (@ashutosh83B) July 11, 2015
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।