IB का खुलासा: PAK से रिहा होने वाले मछुआरे भारत के लिए हो सकते हैं खतरा

नई दिल्ली. पाकिस्तान की जेल से रिहा होने वाले भारतीय मछुआरों का इस्तेमाल आतंकी हमले और जासूसी के लिए किया जा सकता है। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने यह खुलासा किया है। खुफिया एजेंसी ने सभी स्टेट की पुलिस को ऐसे लोगों की मॉनिटरिंग के लिए कहा है। सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में भी उठा था ये मुद्दा…       – आईबी सूत्रों का कहना है- "पाक जेल से रिहा होने वाले मछुआरे भारत की सिक्युरिटी के लिए खतरा हो सकते हैं।" – "काफी समय तक वहां की जेलों में बंद रहने के कारण उनके रैडिकलाइज होने का डर है।" – "ऐसे में इनका इस्तेमाल वहां के टेरर ग्रुप्स और खुफिया एजेंसियां भारत के खिलाफ कर सकती हैं।"  – आईबी ने हाल ही में अपने एक रिव्यूू में सभी स्टेट के डीजीपी को ऐसे लोगों की एक्टिविटी पर लगातार नजर रखने को कहा है। – बता दें कि ये अहम ईश्यू बीते साल दिसंबर में सिक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में भी उठा था। इस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।    आईबी ने ऐसा आखिर क्यों कहा? – बीते महीने पाकिस्तान ने 86 भारतीय मछुआरों को जेल से रिहा किया है। ये सभी कराची की मलीर जेल से छोड़े…

bhaskar