HWL फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को हराकर जीता खिताब

भुवनेश्वर
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में ओलिंपिक विजेता अर्जेंटीना को 2-1 से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। हॉकी के दो दिग्गजों के बीच मुकाबला शानदार रहा और आक्रामक हॉकी देखने को मिली। मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही और अंत में वर्ल्ड चैंपियन टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

पहला क्वॉर्टर गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में 17वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे जेरेमी हेवार्ड ने गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट अर्जेंटीना के अग्स्टीन बुगालो ने शानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

इसके बाद तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ और आखिरी क्वॉर्टर के खत्म होने से कुछ देर पहले तक लग रहा था कि मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होगा। मैच के 58वें मिनट में ब्लेक गोवर्स ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update