HIL: धनराज पिल्लै ने की पाक खिलाडियों की भागीदारी की पैरवी

बेंगलूरु

भारत के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने हॉकी इंडिया लीग में पाकिस्तानी खिलाडियों की भागीदारी की पैरवी की और यह भी कहा कि लीग के अधिकारियों को भारत में हॉकी का स्तर बेहतर बनाने के लिए अकादमियों की स्थापना पर पैसा खर्च करना चाहिए।

पिल्लै ने कहा कि हॉकी इंडिया को राजनीतिज्ञों से अनुमति लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया लीग में शामिल करना चाहिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हकी इंडिया को राजनीतिज्ञों से अनुमति लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एचआईएल में शामिल करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें उन्हें कोई मसला होगा।’

पिल्लै ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाडियों ने अपनी बदसलूकी के लिये माफी नहीं मांगी जिसकी वजह से वे लीग से बाहर हैं। उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि उन्होंने अपनी बदसलूकी के लिए माफी नहीं मांगी। ऐसा होता रहता है। दोनों महासंघ यदि राजनेताओं से मिलकर बात करते तो यह मसला हल हो सकता था।’
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में भारत पर मिली जीत के बाद अभद्र तरीके से जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों पर एक एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी कमीज उतारने के अलावा दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किये थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News