GOOGLE सर्च इंजन को ऊंचाई पर ले जाने वाले अमित सिंघल छोड़ रहे कंपनी, करेंगे चैरिटी

न्यूयॉर्क. गूगल सर्च इंजन के पायोनियर माने जाने वाले अमित सिंघल 26 फरवरी को कंपनी छोड़ने जा रहे हैं। उनका इरादा परिवार को ज्यादा वक्त देने और चैरिटी करने का है। वे 2000 में गूगल से जुड़े थे। लंबे समय तक इंटरनेट सर्च बिजनेस के हेड रहे। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सर्च) सिंघल की जगह जॉन गियनॉड्रिया को अप्वाॅइंट किया है। यूपी के रहने वाले हैं आईआईटी पासआउट सिंघल…       – उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे 47 साल के अमित सिंघल ने 1989 में आईआईटी रुड़की से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। – इसके बाद उन्होंने मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से एमएस की पढ़ाई की। वहीं कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। – 2000 में अमित गूगल से जुड़े थे। तब वे गूगल के 176वें इम्प्लॉई थे। उस वक्त लैरी पेज और सर्जेइ ब्रिन को गूगल की शुरुआत किए दो साल ही हुए थे। – गूगल ज्वॉइन करने से पहले अमित एटीएंडटी लैब के टेक्निकल स्टॉफ में थे। – सिंघल को उनके बेहतरीन काम के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, एशियन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।    गूगल प्लस…

bhaskar