G20: चीनी राष्ट्रपति के G20 में शामिल न होने पर US सख्त, कहा- चीन विघ्नकर्ता बनना चाहता है तो वह भी स्वीकार

यह चीन को तय करना है कि उसे नई दिल्ली में हो रही जी 20 समिट में कौन सी भूमिका अदा करनी है। अगर वह आयोजन में विघ्नकर्ता की भूमिका निभाना चाहता है तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा। चीन के लिए सभी तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। सख्त लहजे वाला यह बयान अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान ने दिया है।

Jagran Hindi News – news:national