FOOD FIGHT: 5 लाख किलो संतरों के साथ नौ टीमें एक-दूसरे पर करेंगी वार

food-fight-5-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%a8%e0%a5%8cआइवरिया। इटली का आइवरिया शहर बेटल ऑफ ऑरेंजेंस फेस्टिवल के लिए दुनियाभर में मशहूर है। 14 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिन के इस फेस्टिवल में यहां की सबसे बड़ी फूट फाइट होती है। परंपरा के मुताबिक, इसमें अलग-अलग बनाए गए ग्रुप एक दूसरे पर संतरे फेंकते हैं। हर साल इटली के लोग इस फेस्टिवल के जरिए अपनी आजादी को याद करते हैं।    ऐसे होता है सेलिब्रेशन इस फेस्टिवल में कस्बे के हजारों लोग हिस्सा लेते हैं, जो नौ टीमों में बंटे होते हैं। ये सभी टीमें अलग-अलग यूनिफॉर्म में होती हैं और घोड़ागाड़ी पर सवार मुख्य चौराहों पर तैनात होकर अपने दुश्मनों का इंतजार करती हैं। टीम के लोग हमला करने आने वाले लोगों पर संतरे फेंकते हैं। टीम के सदस्य अपने चेहरे को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पहनते हैं, जबकि सड़क पर मौजूद लोग बिना हेलमेट के होते हैं।    इस दौरान करीब 500,000 किलोग्राम संतरों से टीमें एक दूसरे पर हमला करती हैं। इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने वालों को चोट लगने की बात भी सामने आती है। हर साल फरवरी में पारंपरिक कार्निवॉल दिनों के हिसाब से ये फेस्टिवल तीन दिन तक मनाया…

bhaskar