Facts : 33वें ऑस्कर में पहली बार बिछाया गया था Red Carpet

(फाइल फोटो : लॉस एंजिलिस का डॉल्बी थिएटर, जहां होता है ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन)   मुंबई। रविवार की रात जब लॉस एंजिलिस में रेड कार्पेट बिछे हॉल के मंच का पर्दा उठेगा तो वहां हॉलीवुड का इतिहास ही नहीं बल्कि युवा सिनेप्रेमियों को लुभाने के लिए और भी बहुत कुछ होगा। हम बात कर रहे हैं 87वें ऑस्कर अवार्ड समारोह की, जिसके लिए रेड कार्पेट सजकर तैयार है। ऑस्‍कर अवॉर्ड एक ऐसा मंच होता है जिसमें दुनियाभर के सेलेब्रिटी अलग-अलग और नामचीनी डिजाइनरो की ड्रेस पहन कर आते है। कार्पेट सजाने के लिए 16500 वर्ग फ़ीट एरिया की जरूरत होती है। आख़िर ऑस्कर रेड कार्पेट दुनिया की सबसे ग्लैमरस 'फ़ैशन परेड' कही जाती है। इसको सजाने के लिए करीब 60 हज़ार फूलों की ज़रुरत पड़ती है। यहां सात फ़ुट ऊंची ऑस्कर की मूर्तियां रखी जाती हैं, जिन पर आयोजन से पहले सोने की परत चढ़ाई जाती है। वैसे हॉलीवुड में रेड कार्पेट की शुरुआत 33वें ऑस्कर से हुई थी। रेड कार्पेट का इतिहास – रेड कार्पेट की शुरुआत मूल रूप से 458 ईसा पूर्व मानी जाती है। माना जाता है कि ट्रोजन वॉर (युद्ध) के बाद जब सैनिक अपने घर लौटते थे तो…

bhaskar