DIOS के खिलाफ शिक्षक लामबंद, बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बाधित
|जिला विद्यालय निरीक्षक से नाराजगी के कारण बलरामपुर जिले के शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया है।डीआईओएस के खिलाफ असंतोष और जिले के विद्यालयों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बलरामपुर के तमाम शिक्षकों ने अब बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन ना करने का ऐलान किया है। शिक्षकों के इस विरोध के कारण ना सिर्फ जिले में मूल्यांकन की प्रक्रिया बाधित हो रही है, बल्कि इससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है।
दरअसल, बलरामपुर जिले के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा बीते दो दिनों से जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी पर अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनका विरोध किया जा रहा था। इसके बाद शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी से डीआईओएस की शिकायत करने का निर्णय लिया जिसके बाद तमाम शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम की गैर मौजूदगी में शिक्षकों ने एडीएम अरुण शुक्ल को अपनी शिकायत सौंपी।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बातचीत
इसके अलावा शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों को इस प्रदर्शन की जानकारी दी तो श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्र और तुलसीपुर विधानसभा के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला विद्यालय निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया। इस बीच सांसद और एडीएम की मौजूदगी में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हालांकि डीआईओएस इस पूरी बातचीत के दौरान खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते रहे। इन सब के बाद भी बातचीत का कोई हल नहीं निकला तो शिक्षकों ने ऐलान किया कि जब तक डीआईओएस पद से नहीं हटाए जाते, कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होगा।
शिक्षक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिक्षकों के इस ऐलान का जिले के कई संगठनों ने भी समर्थन किया। इस संबंध में बताते हुए बलरामपुर कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मधुकर सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक पर शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोप जायज हैं और डीआईओएस द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षकों का उत्पी़ड़न किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो इस प्रदर्शन को और व्यापक स्तर पर आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
सोमवार से शुरू हो जाएगा मूल्यांकन: DIOS
वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार करते हुए डीआईओएस हृदय नारायण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा कुछ मांगों पर प्रदर्शन किये जा रहे थे, लेकिन अब तमाम मुद्दों पर शिक्षकों के बीच एक सार्थक वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से बातचीत के बाद गतिरोध को खत्म कर सोमवार से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करा दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर