फर्जी मार्कशीट के आधार पर हुआ पुलिस में भर्ती, मुदकमा दर्ज

नोएडा
उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर बल में भर्ती होने वाले एक सिपाही के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, मामला दादरी के पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुआ है।

दादरी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि कर्मवीर निवासी मायचा ने 2011 में हुई पुलिस भर्ती आवेदन के साथ कौशांबी जिले के रामकुमार भार्गव कॉलेज की 10वीं की मार्कशीट जमा कराई थी। उसका चयन हो गया और प्रशिक्षण के बाद वह ड्यूटी पर तैनात हो गया।

उन्होंने कहा, इसी दौरान किसी ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत देकर उसकी मार्कशीट फर्जी होने की बात कही। उक्त मामले की जांच दादरी के पूर्व क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह द्वारा की गई उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कल दादरी थाने में कर्मवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा, जांच में यह तथ्य सामने आया कि कर्मवीर को फर्जी मार्कशीट राजेश नामक व्यक्ति ने बनाकर दी है। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News