Delhi: एम्स खरीदेगा 200 इलेक्ट्रिक वाहन, मरीजों के आवागमन में होगी सुविधा
|Delhi News एम्स को पर्यावरण के अनुकूल बनाने और परिसर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब एम्स प्रशासन ने 200 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की तैयारी की है। एम्स प्रशासन का कहना है कि छह माह में ये इलेक्ट्रिक वाहन संस्थान में आ जाएंगे। परिसर के अत्यधिक लंबे क्षेत्र के चलते यह फैसला लिया गया है।