रेस्क्यू से पहले ही मर चुकी थी बोरवेल में गिरी बच्ची

कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 साल की बच्ची रविवार को 25 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। खुशी नाम की इस बच्ची को बाहर निकालने के लिए सेना और स्थानीय प्रशासन ने मिल कर काम किया और करीब 10 घंटे की मेहनत के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद बच्ची को हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि बच्ची अपनी मां के पास जा रही थी, तभी वह पास में बने इस बोरवेल में गिर गई। अडिशनल डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘बच्ची को बाहर निकालने के लिए सुबह 8 बजे से बचाव अभियान चलाया जा रहा था। बोलवेल 25 फुट गहरा था, करीब 10 घंटे की मेहनत के बाद 2 साल की बच्ची, खुशी को बाहर निकाल लिया गया।’ हैलट हॉस्पिटल के डॉ जीएन द्विवेदी ने बताया कि हॉस्पिटल लाने के 3-6 घंटे पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार