Covid Cases In India: भारत में 24 घंटे में दर्ज हुए 797 नए कोरोना मामले, 225 दिनों में सबसे अधिक है संख्या

भारत में COVID-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 225 दिनों में सबसे अधिक है जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4091 दर्ज की गई है। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोविड के कारण पांच मौतें हुईं जिसमें दो केरल से और एक-एक महाराष्ट्र पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं।

Jagran Hindi News – news:national