COP26: अतीत के आईने से झांकती सुरक्षित भविष्य की तस्वीर, नेट जीरो से बड़ी सफलता की है आस

भारत जैसे विकासशील और विशाल देश से इस प्रकार की घोषणा ने काप26 में जैसे एक नई जान फूंक की। कई अन्य देशों को प्रेरणा मिली जबकि कई अन्य बड़े देशों को पर्यावरण संतुलन के लिए कदम उठाने की बात सोचने पर विवश होना पड़ा।

Jagran Hindi News – news:national