Chhattisgarh : बिना सुनवाई तीन साल से जेल में बंद हैं 120 ग्रामीण, जानिए- पूरा मामला

इन ग्रामीणों में से कुछ की वकील बेला भाटिया बताती हैं कि सभी छह गांवों में पुलिस रात में एक ही वक्त पहुंची और सभी पुरुषों को उठा लिया। चिंतागुफा थाने में इन पर यूएपीए (अन लॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) व आइपीसी (इंडियन पेनल कोड) के तहत मामला दर्ज है।

Jagran Hindi News – news:national