Bengaluru: बेंगलुरु में यातायात की समस्याओं से निपटेगा AI, सड़कों पर लगाए गए एआई-संचालित सिग्नल

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एआई-संचालित सिग्नलों ने शहर की तीन प्रमुख सड़कों (बसवनगुड़ी जयनगर जेपी नगर) पर यात्रा के समय को 20-33 प्रतिशत तक कम कर दिया है। वहीं शहर में 165 ट्रैफिक सिग्नल की जगह पर एआई संचालित सिग्नल स्थापित किए जाएंगे। बेंगलुरु भारी भीड़भाड़ और बड़ी संख्या में निजी वाहनों के लिए जाना जाता है। बेंगलुरु की सड़कों पर रात के दो बजे भी ट्रैफिक रहता है।

Jagran Hindi News – news:national

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *