महामना गौ-ग्राम का भूमि पूजन करेंगे मुख्यमंत्री

मथुरा
महामना मदन मोहन मालवीय ने 1935 में मथुरा में एक हजार एकड़ से अधिक भूमि पर धौरेरा ग्राम में मथुरा-वृन्दावन हासानन्द गोचर भूमि ट्रस्ट की स्थापना की थी। अब यहां 108 गांवों के समग्र विकास का संकल्प लिया गया है।

ट्रस्ट के सचिव सुनील कुमार शर्मा ने रविवार को यहां बताया कि वृन्दावन के चैतन्य विहार (द्वितीय चरण) के निकट 28 एकड़ भूमि पर ‘महामना गौ-ग्राम’ की स्थापना कर रहा है। भूमि पूजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 11 फरवरी को मथुरा आएंगे।

उन्होंने बताया, ‘महामना ने भारतीय गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के जिस महान उद्देश्य को लेकर इस संस्था की स्थापना की थी। एक बार पुनः उनके निर्वाण दिवस के अवसर पर एक नई शुरुआत करने का संकल्प लिया गया है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर