B\’DAY SPCL: 58 की हुईं टीना, एक्ट्रेस से बनी थीं अंबानी बहू
|[फाइल फोटो- टीना अंबानी] मुंबई: देश के प्रसिद्ध उघोग घराने की बहुओं में से एक टीना अंबानी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिंसेस कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीना, 70-80 के दशक की मशहूर हीरोइन्स में से एक रहीं। फिल्म एक्ट्रेस और अनिल अंबानी की पत्नी टीना बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। 11 फरवरी,1957 को गुजराती जैन परिवार में टीना मुनीम का जन्म हुआ था। टीना की परवरिश मुंबई में हुई है। साल 1978 में फिल्म ‘देस-परदेस’ से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली टीना मुनीम (जो अब अंबानी हैं) को देव आनंद की खोज कहा जाता है। देव आनंद ने अपनी प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत कई नई हीरोइनों को लॉन्च किया और उसी में से टीना मुनीम को एक माना जाता है। बतौर अभिनेत्री टीना ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपने 13 साल के फिल्म करियर में 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि, इन फिल्मों में उनकी कुछ फिल्में हिट रहीं, तो कुछ फ्लॉप। वैसे, टीना अपनी फिल्मों के लिए कम और अपने अफेयर की वजह से ज्यादा सुर्खियों में…