B’Day Spcl: 40 के हुए ‘पप्पी जी’, ‘तनु वेड्स मनु..’ ने दिलाई असली पहचान

मुंबई: 'तनु वेड्स मनु' फिल्म से मशहूर हुए एक्टर दीपक डोबरियाल 40 साल के हो गए हैं। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 1 सितंबर, 1975 को जन्में दीपक बचपन से ही मिमिक्री के शौकीन हैं। फिल्मों में आने से पहले वे थिएटर आर्टिस्ट भी रहे हैं।   दीपक ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'मकबूल' से की थी। वे ओमकारा (2006), दिल्ली-6 (2009), गुलाल (2009) जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, असली पहचान उन्हें 2011 में रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने भोले-भाले और मिलनसार 'पप्पी जी' का किरदार निभाकर दर्शकों को जमकर लोटपोट किया।   इसी साल रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की सीक्वल में भी पप्पी जी बने दीपक ने ऑडियंस को खूब हंसाया। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना रनोट और आर माधवन लीड रोल में थे। फिल्म में दीपक ने सपोर्टिंग किरदार निभाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। फिल्म में उनके कॉमेडी सीन्स और डायलॉग्स ने दर्शकों की खूब सीटियां और तालियां बटोरी हैं।   दीपक डोबरियाल के 40वें बर्थडे के मौके पर dainikbhaskar.com आपके लिए लाया है फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'…

bhaskar