ATM से रोजाना कैश निकालने की लिमिट 2,500 से बढ़कर 4,500 रुपये हुई

नई दिल्ली
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी से जूझ रहे लोगों को नये साल का तोहफा दे दिया है। अब आप 1 जनवरी से एटीएम से रोजाना 4,500 रुपये कैश निकाल सकेंगे। इससे पहले यह लिमिट 2,500 रुपये थी। हालांकि एक हफ्ते में निकाले जानी वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अब भी 24,000 रुपये ही है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा,’मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद एटीएम से रोज कैश निकालने की लिमिट को बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है। नयी लिमिट 1 जनवरी 2017 से लागू होगी। एक सप्ताह में एटीएम से निकाली जाने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’ रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोट ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही है।

पढ़ें: ऐसे काम करेगा भीम ऐप, यूं करें इंस्टॉल

इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त करेंसी है और कैश सप्लाई में काफी सुधार आया है। 30 दिसंबर यानी शुक्रवार को बैंकों में पुराने नोट जमा कराने की आखिरी तारीख थी।

Read this story in English: Cash withdrawal limit from atms increased to Rs 4,500 per day from January 1

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business