ATM में बड़ा बदलाव, अब पहले से ज्यादा सेफ होगा आपका पैसा
|यूटिलिटी डेस्क। देशभर के पब्लिक और प्राइवेट बैंकों ने एटीएम कार्ड की सुरक्षा को बढ़ा दिया है, ताकि यूजर्स और बैंकों से एटीएम की जानकारी लीक होने के बावजूद अकाउंट से पैसे डेबिट न हो पाए। इसके लिए एटीएम कार्ड यूज करते वक्त तीन स्टेप्स से गुजरना होगा। इससे एटीएम कार्ड होल्डर के अलावा कोई और अकाउंट से पैसे डेबिट नहीं कर सकेगा। एटीएम को सिक्योर करने के साथ ही कुछ बैंकों ने एटीएम को यूज करने के तरीके को भी बदल दिया है। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन के अनुसार, एटीएम से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें। देश के कुछ एटीएम में पासवर्ड आखिर में पूछा जा रहा है, ताकि एटीएम के पासवर्ड कॉपी ना हो सके।