Alia Bhatt से अदिति राव तक, कान्स में Payal Kapadia की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए सितारे

Payal Kapadia के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) का कान्स में जलवा रहा। केरल की दो नर्सों पर आधारित दिव्या प्रभा छाया कदम हृदयु हारून और कनी कुसरुति जैसे कलाकारों से सजी फिल्म को Cannes 2024 में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood