Air India Express flights cancelled: एअर इंडिया एक्सप्रेस की 7 प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद, परिचालन चुनौतियों का सामना कर रही एयरलाइंस

एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने गुरुवार को परिचालन चुनौतियों के कारण गुरुवार को अपनी सात प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद कर दीं। अभी हाल ही में चालक दल के सदस्यों के सामूहिक अवकाश से लौटने के बाद परिचालन को स्थिर करने के प्रयासों के तहत रद्दीकरण पूर्व नियोजित था। सप्ताहांत तक एयरलाइंस के परिचालन के सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Jagran Hindi News – news:national