‘ABVP का मतलब- आओ भैया विद्यार्थी पीटें’

शैलजा नीलकंठन, नई दिल्ली
बीते सप्ताह रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद प्रदर्शन का माहोल अब तक थमा नहीं है। बीते सप्ताह रामजस कॉलेज में एमर खालिद के भाषण को लेकर एबीवीपी छात्रों ने कथित तौर पर छात्रों की पिटाई की, इसके बाद हिंसा भड़क उठी।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला ने एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ‘आओ भैया विद्यार्थी पीटें’ कहा।

लगता है विपक्ष पीएम मोदी के ‘अब्रीविएशन प्रेम’ से सीख ले रहा है। हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान SCAM का प्रयोग करते हुए कहा था- बीजेपी की लड़ाई SCAM से है। SCAM यानी S-समाजवादी पार्टी, C-कांग्रेस, A-अखिलेश और M-मायावती।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी SCAM का नया अर्थ पेश किया- ‘सेव ऑर कंट्री फ्रॉम अमित शाह और मोदी’।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi