AAP सरकार ने HC को बताया, पीरियड्स को लेकर विद्यालयों में छात्राओं को किया जा रहा जागरूक
|दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि विद्यालयों में माहवारी ( पीरियड्स) स्वच्छता के बारे में छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। सरकार छात्राओं को सैनेटरी नैपकीन मुफ्त दे रही है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल की अगुवाई वाली पीठ को बताया गया कि विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इस बाबत प्रशिक्षण दिया गया है।
सरकारी वकील संजय घोष ने शिक्षा निदेशालय की ओर से हलफनामा दाखिल करते हुए कहा, ‘शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस मुद्दे पर प्रशिक्षण दिया गया है जिससे विद्यालयों में छात्राओं के लिए संवेदनशील माहौल बन सके।’ दरअसल, अदालत ने दिल्ली सरकार से स्कूलों में किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उसके द्वारा चलाए गए या सोचे गए कार्यक्रम के बारे में अवगत कराने को कहा था। उसके बाद सरकार की ओर से यह हलफनामा दायर किया गया।
अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को तय की है। अदालत वकील सेतु निकेत की अर्जी पर सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ता ने केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निकायों को यहां सभी विद्यालयों में माहवारी और माहवारी स्वच्छता की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने का निर्देश देने की मांग की थी। इस बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अदालत से कहा कि उसके विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों को हर महीने अंतिम कार्यदिवस को सैनेटरी नैपकिन दिया जाता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News