दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर एलजी ऑफिस के बाहर स्याही फेंकी गई

नई दिल्ली
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को उपराज्यपाल के आवास के बाहर स्याही फेंकी गई। स्याही फेंकने वाले की पहचान बृजेश शुक्ला के रूप में हुई। उसका कहना था कि मनीष सिसोदिया जनता के पैसे से ऐसे समय घूम रहे हैं जब दिल्ली के लोग परेशान हैं। स्याही फेंके जाने पर मनीष ने कहा कि इसके पीछे बीजेपी और कांग्रेस के लोग हैं।

फिनलैंड से वापस आने के बाद मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने उनके आवास पर गए थे। एलजी ने मनीष को फैक्स कर वापस दिल्ली बुला लिया था। एलजी के आवास के बाहर ही मनीष सिसोदिया पर इंक से हमला हुआ। आवास के सुरक्षाकर्मियों ने स्याही फेंकने वाले बृजेश को पकड़ उसे पुलिस को सौंप दिया।

ब्रजेश ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसका संबंध किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है। बृजेश ने कहा कि उसने ऐसा गुस्से मे किया है। दिल्ली वाले डेंगी और चिकनगुनिया से जूझ रहे हैं और डेप्युटी सीएम बाहर घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर भोपाल में स्याही फेंकी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi