AAP ने लगाया आरोप, राजनिवास में केजरीवाल से नहीं मिलने दिया जा रहा

नई दिल्ली
चार दिनों से राजनिवास में धरना दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तीन अन्य मंत्रियों से पुलिस द्वारा किसी को मिलने नहीं देने पर आप ने सवाल उठाते हुए उपराज्यपाल कार्यालय से पूछा है कि क्या इन लोगों को हिरासत में लिया गया है या नजरबंद किया गया है? आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल पिछले चार दिन से आंदोलन कर रहे केजरीवाल से न तो खुद मिलने को तैयार हैं और ना ही उन्हें किसी से मिलने दे रहे हैं।

संजय ने कहा कि धरने पर बैठे केजरीवाल और अन्य मंत्रियों से वह स्वयं दो दिन से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और आज केजरीवाल के भाई को भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने उपराज्यपाल कार्यालय से आंदोलनरत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और दो मंत्रियों की स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि आखिर उनके परिजनों को यह तो बताया जाए कि इन लोगों को हिरासत में लिया गया है या नजरबंद कर दिया गया है।

वहीं, विजेंद्र गुप्ता सहित पार्टी के अन्य नेताओं के मुख्यमंत्री कार्यालय पर बुधवार से शुरू किए गए अनशन को संजय सिंह ने ड्रामा करार दिया और साथ ही कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर बैजल के संरक्षण में चल रहा है। आप सांसद ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने की कोशिश करने के बजाय इसके समर्थन में अनशन शुरू किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News