AAP नेआगामी विधानसभा चुनावों के लिए बांटी जिम्मेदारियां
|आम आदमी पार्टी (AAP) 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना से लौटते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं। गोवा, गुजरात और पंजाब के आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इन प्रदेशों की जिम्मेदारी बांट दी है। केजरीवाल ने जहां पंजाब का कार्यभार अपने पास रखा है, वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गोवा का प्रभार सौंपा गया है।
गुजरात के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को अपने लिए काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। ऊना में दलित युवकों की पिटाई के बाद ना केवल केजरीवाल गुजरात गए थे, बल्कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि AAP की लोकप्रियता से घबराकर ही उन्होंने इस्तीफा दिया है। अब गुजरात में तैयारियों का जिम्मा आशुतोष और कपिल मिश्रा को सौंपा गया है।
अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को अपने-अपने प्रदेश में 1 सितंबर से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्हें जिन प्रदेशों का जिम्मा सौंपा गया है, वहां महीने में 10-15 दिन गुजारने का भी निर्देश दिया गया है। इन तीनों राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। पंजाब में जहां AAP जोरशोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी है, वहीं बाकी दोनों राज्यों पर भी नजर रखी जा रही है। केजरीवाल खुद कुछ समय पहले गोवा पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया था कि गोवा में भी उनकी पार्टी के लिए काफी मजबूत संभावनाएं हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।