वारंटी और गारंटी में होता है बड़ा अंतर

यूटिलिटी डेस्क। गारंटी और वारंटी को लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूज होते हैं। अधिकतर वारंटी के बजाए गारंटी को ही बेहतर मानते हैं, जबकि दोनों के ही अपनी इम्पॉर्टेंस हैं। एडवोकेट दीपेश जोशी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि गारंटी या वारंटी का लाभ लेने के लिए कस्टमर के पास कंपनी का बिल या गारंटी/वारंटी कार्ड होना जरूरी है। इसके बाद भी कोई सेलर इसका लाभ कस्टमर को नहीं देता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा सकता है। Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है गारंटी और वारंटी के अंतर।    गारंटी और वारंटी में होता है अंतर, जानें अगली स्लाइड्स में 

bhaskar