AAP जल्द करेगा राज्यसभा उम्मीदवार पर फैसला
|नई दिल्ली
5 जनवरी से पहले पता चल जाएगा कि आम आदमी पार्टी (आप) से कौन तीन नेता राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली की तीन सीटों समेत 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
5 जनवरी से पहले पता चल जाएगा कि आम आदमी पार्टी (आप) से कौन तीन नेता राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली की तीन सीटों समेत 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
पांचों सीट के लिए 16 जनवरी को चुनाव होगा। इन सीटों से मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले माह पूरा हो रहा है। मनोहर पर्रिकर ने गोवा का सीएम बनने के बाद उत्तर प्रदेश से अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
उस सीट के लिए भी 16 जनवरी को उपचुनाव होगा। राज्यसभा में पर्रिकर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को पूरा होना था। वहीं सिक्किम डेमोक्रैटिक फ्रंट के राज्यसभा सदस्य हिशे लाचुंगपा का भी 23 फरवरी को कार्यकाल पूरा हो रहा है। दिल्ली से वर्तमान में कांग्रेस के कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनका कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News