102 फुट ऊंचा तिरंगा

सेक्टर-39 के सी-ब्लॉक पार्क में रविवार को सेक्टर के लोगों ने 102 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया। यह नोएडा का पहला सेक्टर है, जहां रेजिडेंशल एरिया में इतना ऊंचा फ्लैग लगाया गया है। इससे पहले सेक्टर-125 एमिटी स्थित यूनिवर्सिटी में 107 फुट ऊंचा झंडा फहराया गया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में 207 फुट ऊंचा और फरीदाबाद में 250 फुट ऊंचा झंडा लगाया गया है। इससे पहले सेक्टर के लोगों ने ई-ब्लॉक के खाली प्लॉट में झंडा लगाया था, जिसे नोएडा अॅथारिटी ने बलपूर्वक हटा दिया था। उसके बाद से सेक्टर के अंदर झंडे को लेकर काफी तनाव रहा। बाद में सेक्टर के लोगों ने एसीईओ राजेश प्रकाश से मुलाकात कर सेक्टर के अंदर झंडे लगवाने के लिए जगह देने की मांग की। अथॉरिटी ने सी-ब्लॉक पार्क में झंडा फहराने की अनुमति दी। झंडे का पोल सेक्टर के लोगों की मदद से लगाया गया है। इसमें पोल को अलवर (राजस्थान) और झंडे को मुबई से मंगाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार