AAP के 5वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कुमार विश्वास

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास रविवार दोपहर 3 बजे पार्टी के 5वें स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान में वॉलिंटियर्स को संबोधित करेंगे। इससे पहले ऐसी खबर थी कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए न्योता नहीं दिया गया है जिसके बाद कहा जाने लगा था कि आप में विश्वास को दरकिनार किया जा रहा है।

अब खुद विश्वास ने कार्यक्रम में शिरकत करने की पुष्टि की है। उन्होंने एक तरह से उन लोगों को चुप कराने के लिए ट्वीट किया है जो यह तक कह रहे थे कि विश्वास पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं। विश्वास ने ट्वीट किया, ‘मैं कल (रविवार) दोपहर 3 बजे रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स को संबोधित करूंगा। सत्य, क्रांति और राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर मेरे दिल की बात सुनिए। जय हिंद।’

इधर, विश्वास को निमंत्रण न मिलने की बात पर आप से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा था कि कोई कोई निमंत्रण हो या न हो, कल AAP के पांच साल पूरे होने पर आपको जरूर रामलीला मैदान जाना चाहिए, मंच से खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए। ये बंद कमरे में होने वाली NC नहीं है।

26 नवंबर को आप का स्थापना दिवस है। पार्टी 5 साल पूरे कर रही है, इसलिए कार्यक्रम का नाम ‘क्रांति के 5 साल’ दिया गया है। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टर आदि लगाकर लोगों को रामलीला मैदान पहुंचने के लिए कह रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News