KKR Vs RR, कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी:मोईन-रमनदीप की वापसी; राजस्थान ने भी 3 बदलाव किए
|IPL-2025 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। मैच दोपहर 3:30 बजे से ईडन गार्डन्स में होगा। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह मिच ओन को 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। सीजन में दोनों टीमों का दूसरी बार सामना हो रहा है। पिछले मैच में कोलकाता ने राजस्थान को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में से तीन जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं। वहीं, कोलकाता 10 मैचों में 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। दिन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना होगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा। KKR Vs RR मैच का स्कोरकार्ड… प्लेइंग-XI कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा। इम्पैक्ट सब: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, रोवमन पावेल, लुवनीथ सिसोदिया। राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल। इम्पैक्ट सब: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।