2018 वर्ल्ड कप पर सरदार सिंह की निगाहें

नई दिल्ली
अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े भारत के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी जेमी ड्वेयर से प्रेरणा लेकर घरेलू सरजमीं पर होने वाले 2018 वर्ल्ड कप के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होने का लक्ष्य बनाया है। 31 वर्षीय सरदार 21 जनवरी से शुरू होने वाली हॉकी इंडिया लीग में गत चैंपियन जेपी पंजाब की अगुआई करेंगे।

सरदार सिंह ने कहा कि आगामी प्रतियोगिता उनके मौजूदा खेल का आकलन करने में उनकी मदद करेगी। इस स्टार मिडफील्डर ने कहा, ‘इस साल की हॉकी इंडिया लीग मेरे लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि मैं खुद का आकलन कर सकता हूं कि मैं कहां हूं और मुझे अपने खेल में और सुधार के लिए क्या करने की जरूरत है। मैं जेमी ड्वेयर जैसे खिलाड़ी से प्रेरित हूं जो 35-36 साल की उम्र तक अपने खेल में शीर्ष पर रहे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई चिंता है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य भारत में होने वाले 2018 वर्ल्ड कप तक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बने रहने का है। मैं हॉकी इंडिया लीग में अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहता हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि साल की शुरुआत अच्छी हो।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update