पीएम मोदी से मिले चीले के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिच, दोनों देशों में इन समझौतों पर बनी सहमति

चीले के राष्ट्रपति बोरिच फोंत इस समय भारत के दौरे पर हैं। आज उन्होंने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि अपने खनन क्षेत्र में भारतीय निवेश चाहता है। चीले ने कहा कि वह तांबा व दूसरे खनिजों के उत्पादन में सहयोग को तैयार है।

Jagran Hindi News – news:national