रजत पाटीदार की सीजन में 5वीं फिफ्टी:विल जैक्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी; दिल्ली के फील्डर्स ने 4 कैच टपकाए

IPL 2024 में आज डबल हेडर-डे (एक दिन में 2 मैच) है। दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बेंगलुरु ने 12 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। विल जैक्स और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। रजत पाटीदार फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने 29 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने सीजन में 5वीं फिफ्टी जमाई। विराट कोहली 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईशांत शर्मा ने विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कैच किया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुकेश कुमार ने जैक फ्रेजर-मैगर्क के हाथों कैच कराया। कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच के बैन के कारण अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। टीम की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं। कुमार कुशाग्र और रसीख सलाम की मौका दिया गया है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं। RCB Vs DC मैच का स्कोरबोर्ड दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीता है। टीम ने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को हराया। पढ़ें मैच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर