फिर 27 हजारी हुआ सोना
|विदेश में मजबूती के बीच आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने शुक्रवार को सोने में लिवाली की। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में यह 150 रुपये चमककर फिर 27 हजार के स्तर को पार कर गया। यह पीली धातु 27 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।