टेक महिंद्रा भी कर सकती है छंटनी

नई दिल्ली
इंफोसिस और विप्रो के बाद आईटी कंपनी टेक महिंद्रा भी अपने ‘सैकड़ों’ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। भारतीय आईटी कंपनियों में कारोबार के हिसाब से पांचवें स्थान पर आने वाली टेक महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों की सालाना कामकाज आकलन प्रक्रिया शुरू की है।

टेक महिंद्रा ने ईमेल से भेजे एक बयान में कहा है, ‘हम हर साल परफॉर्मेंस के लिहाज से पीछे रहने वालों की छंटनी करते हैं। यह साल भी अलग नहीं होगा।’ कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि, उद्योग सूत्रों का कहना है कि यह संख्या कुछ सौ हो सकती है।

कई आईटी कंपनियां कम ग्रोथ के संकट से जूझ रही हैं। पिछले सप्ताह यूएस आधारित कंपनी कॉग्निजेंट ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम चलाया था। विप्रो ने भी अपने 600 कर्मचारियों को अप्रेजल के दौरान कंपनी छोड़ने को कहा है।

देश में आईटी कंपनियां बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध करा रही हैं हालांकि आईटी कंपनियों ने आगाह किया है कि आने वाले वक्त में ऑटोमैटिक की वजह से हायरिंग में तेजी से कमी आएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business