काबुल से विदेशी लोगों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर, आज 180 और लोग लाए जाएंगे भारत
|लोगों का निकासी अभियान जिन लोगों को वापस लाया जाएगा उनमें भारतीय नागरिकों के साथ ही अफगान सिख और हिंदू भी शामिल होंगे। काबुल से 180 लोगों के लेकर वायु सेना का विमान के गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।