इवरमेक्टिन के नियमित सेवन से कम होता है कोरोना का जोखिम, शोधकर्ताओं ने इस दवा को लेकर किए बड़े दावे
|शोधकर्ताओं बोले इस दवा से हो सकता है कोरोना का सफाया। कोरोना की रोकथाम और उपचार में बहुत प्रभावी पाई गई दवा। कोरोना की रोकथाम में इवरमेक्टिन की प्रभावकारिता (एफीकेसी) का मूल्यांकन करने के लिए लगभग 2500 रोगियों पर तरह-तरह के परीक्षण कर उनसे मिले डाटा का विश्लेषण किया गया।