चंदा देने वालों के नाम बताए बीजेपीः आप

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि यदि केंद्र चुनावी चंदे में कालेधन पर रोक के लिए इतना गंभीर है तो बीजेपी को उन लोगों के नामों का खुलासा करना चाहिए जिन्होंने उसे 20,000 रुपये से कम राशि में पार्टी को चंदा दिया।

आप नेता आशीष खेतान ने दावा किया कि बीजेपी को उसका तीन-चौथाई चंदा दानकर्ताओं से वर्ष 2014-15 से मिला, जिन्होंने 20,000 रपये से कम राशि में चंदा दिया। आशीष खेतान ने कहा कि पार्टी को अपने धन प्राप्ति के स्रोत पर पाक साफ होकर सामने आना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग कि बीजेपी और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए विदेश चंदा अधिनियम में कथित रुप से किए गए बदलाव को भी वापस लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘अन्य खामी यह है कि उम्मीदवार द्वारा पैसा खर्च करने पर एक सीमा है लेकिन पार्टी द्वारा व्यय पर कोई सीमा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जिस कानून में राजनीतिक दलों 20,000 रपये से कम के चंदे का स्रोत खुलासा नहीं करने की इजाजत दी गयी है , उसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए तथा सभी दलों को बस बेनकदी चंदा लेना चाहिए। सभी दल आरटीआई के दायरे में आना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi