भोसरी भूमि सौदे में राकांपा नेता एकनाथ खडसे को ईडी ने किया तलब, राकांपा-शिवसेना ने की आलोचना
|ईडी ने पुणे के भोसरी भूमि सौदे में पूछताछ के लिए राकांपा नेता एकनाथ खडसे को तलब किया है। खडसे को 30 दिसंबर को ईडी के मुंबई दफ्तर आने को कहा गया है। भाजपा में 40 साल रहने के बाद खडसे हाल ही में राकांपा में शामिल हुए थे।