थाइलैंड: बच्चों को बाहर निकालना नहीं था आसान, विडियो देख रह जाएंगे हैरान
|आखिरकार थाइलैंड की गुफा में पिछले दो हफ्ते से फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें बाहर निकालने का काम कई दिन से जारी था, हालांकि पूरी तरह सफलता मंगलवार को मिली। गुफा में फंसे बच्चों और कोच के लिए थाईलैंड समेत दुनियाभर में प्रार्थना की जा रही थी। गोताखोरों और बचाव कर्मियों की कड़ी मेहनत की बदौलत सभी लोग सुरक्षित निकाले जा सके।
इस बीच सोशल मीडिया पर थाइलैंड में चलाए गए बचाव कार्य का एक विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में दिखाया गया है कि बचावकर्मी कितनी मुश्किल से और अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चों तक पहुंच रहे हैं। ये बचावकर्मी ना सिर्फ पानी से होकर गुजर रहे हैं बल्कि इन्हें संकरी चट्टानों से भी निकलकर जाना पड़ रहा है। ये चट्टानें ऐसी हैं जिनमें कोई भी फंसा रह जाए।
विडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। विडियो के साथ लिखा गया, “इसे देखें। थाइलैंड के बच्चों तक पहुंचने के लिए ब्रिटिश गोताखोर किस तरह का जोखिम उठा रहे हैं और यह बच्चों के लिए भी कितना खतरनाक है।” इस विडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।