मलयेशियाः पूर्व PM रज्जाक ने कहा, जब्त किए गए सामान की कीमत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई

कुआलालंपुर
धन शोधन से जुड़े मामलों में जांच का सामना कर रहे मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा कि उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए गए गहनों और दूसरे सामानों की कीमत को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को कहा कि नकदी, गहनों, घड़ियों और हैंड बैगों की कुल अनुमानित कीमत कम से कम 27.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर से कम नहीं है। पिछले महीने हुई इस जब्ती को मलेशिया के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि जब्त किये गए सामान में 12 हजार गहने, 567 हैंडबैग, 423 घड़ियां और 234 धूप के चश्मे हैं। गहनों में 2200 अंगूठियां , 1400 हार , 2100 कंगन , 2800 झुमके , 1600 ब्रोच और 14 तियारा शामिल हैं। नजीब ने कहा कि मौजूदा कीमत के आधार पर दाम लगाना अवास्तविक है क्योंकि ये तोहफे उन्हें दशकों में मिले हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें