US ने बदला सड़क का नाम, रूस ने जताई आपत्ति

वॉशिंगटन
अमेरिकी प्रशासन ने वॉशिंगटन में रूसी दूतावास के बाहर की सड़क के नाम में परिवर्तन कर इसे रूस के उस विपक्षी नेता के नाम पर रखने का फैसला किया है जिसकी हत्या कर दी गई थी। रूस ने इसकी कड़ी आलोचना की है और एक रूसी नेता ने इसे ‘गंदी चाल’ करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी नगर परिषद ने रूसी दूतावास परिसर के बाहर की सड़क के नाम को बोरिस नेम्तसोव के नाम पर रखे जाने के पक्ष में मत दिया। नेम्तसोव की क्रेमलिन के बाहर 2015 में हत्या कर दी गई थी। नगर परिषद ने एक बयान में कहा है कि यह फैसला ‘मारे गए लोकतंत्रिक कार्यकर्ता’ के सम्मान में सर्वसम्मति से लिया गया। वॉशिंगटन परिषद के बयान के अनुसार, यह निर्णय ‘विशेष रूप से रूसी दूतावास के सामने विस्कॉन्सिन एवेन्यू के हिस्से’ को लक्षित करता है। रूस की समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने राष्ट्रवादी एलडीपीआर पार्टी के नेता व्लादिमीर झिरिनोव्सकी के हवाले से कहा कि ‘अमेरिकी अधिकारी विशेष रूप से रूसी दूतावास के बाहर गंदी चाल चलना चाहते हैं।’

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता दिमित्रि नोविकोव ने कहा, ‘अमेरिकी अधिकारी रूस के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के अपने खेल में लंबे समय से लगे हैं।’ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचल नेम्तसोव की मास्को में एक रेस्तंरा से घर जाते वक्त फरवरी 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें