HWL 2017 फाइनल: भारत ने जर्मनी को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता
|भारत ने जुझारू जर्मनी को 2-1 से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत की ओर से एसवी सुनील ने 20वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलायी लेकिन मार्क एपल ने 36वें मिनट में गोल कर दोनों टीमों को बराबरी पर ला दिया।
हरमनप्रीत सिंह ने 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को मैच में निर्णायक बढ़त दिला दी।
आप जर्मनी के फैन हों या नहीं लेकिन उसके खेल ने आज दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके पास गोलकीपर समेत कुल 13 खिलाड़ी ही बचे थे। रविवार को हालात और खराब हो गए जब उसके पास सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उतरने योग्य बचे। यानी जर्मन टीम पूरे मैच में खिलाड़ी रोटेट नहीं कर पायी। मैच के बाद कुछ जर्मन खिलाड़ी इतने थक गए कि वे मैदान पर ही लेट गए।
पहले हाफ के बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे थी लेकिन जर्मन टीम भी मजबूती से जवाब दे रही थी। भारतीय टीम के डिफेंस में कई खामियां देखी गईं। टीम ने जर्मनी को एक के बाद एक कई पेनल्टी कॉर्नर दिए। पहले दो क्वॉर्टर में ही चार बार की ओलिंपिक चैंपियन को छह पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके थे। हालांकि जर्मनी की टीम किसी भी गोल में बदलने में नाकामयाब रही। इसके पीछे बड़ी वजह भारतीय गोलकीपर सूरज काकेरा का प्रदर्शन और जर्मनी के मजबूत ड्रेगफ्लिकर और कप्तान मार्टिन हैनर की गैर-मौजूदगी रही।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।